लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नगर व ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल पदाधिकारियों की बैठक में संगठन सृजन अभियान की समीक्षा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की। जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक, नगर अध्यक्षों को निर्देशित किया कि बूथ कमेटियों का गठन अति शीघ्र करना होगा। यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर कराया जा रहा है। इस पर भी हम सभी को सजग रहना होगा। प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबल एजेंट सात नवम्बर तक तैनात कर लें। इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विधानसभाओं के प्रभारियों से कहा कि सभी लोग अपनी विधानसभा में बूथ कमेटियों के गठन में ब्लॉक अध्यक्षों को सहयोग करें। संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने किया। कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने बताया कि बैठक में मोनिस अली नकवी, ...