रामगढ़, जुलाई 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी भुरकुंडा मंडल कमेटी की बैठक मंगलवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी चमनलाल ने की। इसमें भुरकुंडा मंडल कमेटी का गठन 25 जुलाई तक कर लेने पर सहमति बनी। इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेसियों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष लखन राम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें एससीएसटी, ओबीसी और महिलाओं कि भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि भुरकुंडा मंडल में भुरकुंडा और रिवर साईड क्षेत्र के तीनों पंचायतों को रख गया है। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम, महासचिव प्रकाश दास, इम्तियाज अहमद, लक्खी राणा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...