कोडरमा, मई 27 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड स्थित मध्य पंचायत में कांग्रेस की बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो. युसुफ मियां ने की। इसमें मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मरकच्चो मध्य रविशंकर सिंह समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसमें विकास यादव, सुरेन्द्र यादव, तालेबर यादव, कालेश्वर यादव, प्रदीप ठाकुर उदय विश्वकर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शंभू ठाकुर नारायण दास, बुलाकी यादव, साहिल आलम आदि के नाम शामिल हैं। इस दौरान पांच जून को झुमरी तिलैया में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...