रिषिकेष, जनवरी 11 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक सूत्रीय मांग पूरी करने के बाद भी बंद के आह्वान पर कांग्रेस के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन में आहुतियां भी डालीं। रविवार को त्रिवेणीघाट पर भाजपा कार्यकर्ता जुटे। उन्होंने घाट पर कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए हवन किया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने आहुतियां डालते हुए कांग्रेस की मनोस्थिति को ठीक करने की कामना भगवान से की। इस दौरान हवन-यज्ञ में शामिल ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अंकिता भंडारी के साथ सरकार खड़ी है। पूर्व में ही इस प्रकरण में आरोपियों को न सिर्फ जेल, बल्कि सख्त सजा मिल चुकी है। मौजूदा...