रांची, दिसम्बर 31 -- खूंटी, संवाददाता। जिला युवा कांग्रेस, खूंटी के अध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में बुधवार को युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात किया। इस दौरान संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ छात्र एवं युवाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में छात्रों के समग्र विकास, शिक्षा व्यवस्था, रोजगार के अवसर और युवाओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस पहल करने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों, विचारधारा और जनहितकारी योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठनात्मक स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों पर भी गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव ने इस अवसर पर युवाओं को संगठन की र...