मोतिहारी, अगस्त 28 -- मोतिहारी, निसं। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं का पोस्टर हटाकर राजद नेता का पोस्टर लगाने को लेकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी, मेयर पति देवा गुप्ता, शातिर बदमाश सुगंध गुप्ता सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामले में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अनुराग तिवारी ने आवेदन दिया है। कहा है कि वह एक कंपनी के निदेशक हैं। राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लोकप्रिय व सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के द्वारा कार्यादेश दिया गया था। इसके आधार पर उसने शहर के विभिन्न कंपनी का यूनिपोल साइट व होर्डिंग साइट बुक किया था। लेकिन बहुत जगह मोतिहारी निवासी देवा गुप्ता व उसके शागिर्द सुगंध गुप्ता, चिंटू यादव द्वारा ...