पिथौरागढ़, दिसम्बर 31 -- डीडीहाट। कांग्रेस में एसआईआर व बीएलए-2 की नियुक्ति को लेकर बैठक हुई। बुधवार को विधानसभा प्रभारी रामू रौकाया व सहप्रभारी प्रेमा कुटियाल ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर को लेकर चर्चा की। बीएलए-2 की नियुक्ति को लेकर भी वार्ता हुई। बैठक में नगर अध्यक्ष कवींद्र शाही,ब्लॉक अध्यक्ष बिक्रम देउपा,चंचल बोरा, चंचल चौहान, दिवाकर पांगती, ललित चुफाल, हिमांशु चुफाल, मोहन राम, ज्येष्ट प्रमुख प्रीति बोरा,सुजाता देवी, दीपा रावत, दीपक जोशी, ललित भण्डारी लालू बसेड़ा, राजू बोरा, बलवन्त चौहान, बलवन्त बोरा, मनोहर बोरा, संजय देउपा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...