गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को जिले के डुमरी,चैनपुर और जारी प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए। डुमरी के पंचायत भवन,चैनपुर स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय और जारी के संस्कृतिक भवन में आयोजित बैठकों में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व राजस्थान के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा के समक्ष अपनी राय रखी। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की असली ताकत उसके कार्यकर्ता है। पहले जिलाध्यक्ष सिर्फ नेताओं की सिफारिश पर...