भागलपुर, नवम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह हमेशा अपने चुनावी भाषण में घुसपैठ का जुमला सुनते रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम की बात कहते रहते हैं। यही सवाल देश के हर राज्य में उनका चलता रहता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा पूर्णिया के कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बोल रहे थे। उन्होंने कहा आज अमित शाह जी का पूर्णिया में रोड शो है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया आपकी सरकार और आपकी मशीनरी है। 11 साल के दौरान आपने कितने घुसपैठियों को बाहर किया? जब हमारी सरकार थी तो एक साल में हम जितना बाहर करते थे 11 साल में भी आप नहीं कर सके। बिहार के लोगों के लिए आपने क्या किया? मोकामा कांड पर आपने सीधा बोल दिया ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। मुज...