रिषिकेष, दिसम्बर 25 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले कई आडियो-वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने कथित वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर ऋषिकेश में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि आडियो में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उन पर हो जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। गुरुवार को श्यामपुर में हुए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और श्यामपुर ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के रूप में सत्ताधारी दल से जुड़े नेता का नाम सामने आ रहा है। इसको लेकर प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है। आरोप लगाया कि सरकार शुरू से ही इस जघन्य हत्याकांड में शामिल प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। सच्चाई सामने आने के बावजूद आज तक पीड़िता को पूर्ण न्याय न...