लातेहार, अगस्त 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सासंग पंचायत में शुक्रवार को कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पंचायत में कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मो. मुमताज़ अंसारी को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि इमामुद्दीन व छठन मोची को उपाध्यक्ष, रहमतुल्लाह खान, इमामूल अंसारी, इंदु देवी, सुल्तान अंसारी, बालेश्वर उरांव, सुले उरांव, विनोद राम, अबुजर, शामसद आलम, जौरा उरांव, बीरेंद्र भुर्इयां, खाजे अंसारी को महासचिव बनाया गया। आफताब आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही किसानों, मजदूरों, युवाओं और गरीबों की सच्ची आवाज़ ...