देहरादून, जून 17 -- महानगर कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के खिलाफ प्रदर्शन किया। किशननगर चौक पर मंगलवार को एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करने के साथ ही पुतला भी फूंका। उन्होंने केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दुष्यंत गौतम के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा के जिम्मेदार नेता हेलीकॉप्टर हादसे पर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा की भाजपा को आम जन की जान से कोई सरोकार नहीं है। चारधाम यात्रा शुरू होने से अब तक 40 दिन में पांच हवाई हादसे हो चुके हैं। गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही सरकार को चेता रही है कि हेली सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां मनमानी कर रही हैं वो मानको...