पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय वनभाग स्थित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया l इस मौके पर उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण क्रांति की वर्षगांठ है। आज ही के दिन बिहार की माटी के लाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने दलित पिछड़ा गरीब वंचित का हक मारने वाली करप्ट कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंका था। इस अवसर पर हम लोकनायक को नमन करते हैं l हम पूछना चाहते हैं कि जेपी के आंदोलन से विश्वासघात करने वाले बिहार के जयचंद राजद नेता ओबीसी दलित पिछड़ा और गरीब विरोधी कांग्रेस के साथ गलबहियां क्यों कर रहे हैं। आप सब जानते हैं कि कांग्रेस का चरित्र ओबीसी दलित पिछड़ा और गरीब विरोधी है l इतिहास के कुछ तथ्यों से सवाल निकल कर आते हैं। उ...