कटिहार, जून 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कांग्रेस गुरुवार को जिले में नियोजनालय कार्यालय का घेराव करेगी। 'नौकरी दो नहीं तो सत्ता छोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष सौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में एकसाथ आयोजित होगा। सीमांचल प्रभारी जीशान अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय, प्रदेश महासचिव राकेश यादव, मसरूर आलम, विक्रम पासवान, मनी पासवान सहित अन्य नेताओं ने इसे ऐतिहासिक आंदोलन बताया। सभी ने कहा कि बेरोजगारी और पलायन ने युवाओं को बेबस किया है, अब चुप नहीं...