हजारीबाग, जनवरी 1 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी सह सयुंक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की 128 वीं जयंती मनाई गई ।इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर वक्तोओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला । नेताओं ने कहा कि बिहार के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता थे, जो बिहार के तीसरे मुख्यमंत्री बने । उन्होंने जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । स्वतंत्रता संग्राम में कई बार जेल गए । उनके सादे जीवन जन सेवा और प्रशासनिक क्षमता के लिए सदा उन्हें याद किया जाएगा । नेताओं ने कहा कि कृष्ण बल्लभ सहाय का जन्म 31 दिसम्बर 1898 को बिहार के पटना जिले के शेखपुरा में हुआ था । उन्होंने हजारीबाग के सें...