मधेपुरा, जून 10 -- मधेपुरा संवाद सूत्र। जिला कांग्रेस कार्यालय में माय बहिन योजना को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यनारायण राम ने की। बैठक में अनीश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी माय बहिन योजना बनाई है। इस योजना के बारे में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक पहुंचाना है। पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने कहा कि माय बहिन योजना के तहत खाते में 2500 रुपया सरकार बनने के बाद देने का वादा किया गया है। जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण राम ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी का झंडा एवं फॉर्म की कमी को पूरा किया जाएगा। मौके पर डॉ. अरुण कुमार, अरविंद मेहता, विष्णु देव, प्रमोद पप्पू, निशांत यादव, शत्रुघन भगत, प्रमोद सिंह, पन्ना, कामेश्वर सिंह, वसी अहमद सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...