पीलीभीत, जुलाई 8 -- जिला/शहर कांग्रेस कमेटी गठित होने पर जिले में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला, शहर, ब्लॉक, नगर सहित सभी फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष व चेयरमैन कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई जाएगी। आठ जुलाई को जिला पंचायत बरात घर में पूर्व सांसद रवि वर्मा की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों को बताया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के कुशल नेतृत्व में व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संगठन सृजन अभियान की पूर्णता पर संकल्प लेकर दुष्प्रचार को समाप्त किया जाएगा। जिला प्रवक्ता हेमंत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को होने वाले आयोजन की तैयार...