रुडकी, सितम्बर 7 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने झबरेड़ा पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष का चयन पूरी पारदर्शिता और कार्यकर्ताओं की राय से किया जाएगा। आगामी 2027 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐसा जिला अध्यक्ष चुना जाएगा, जो गांव-गांव जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत बना सके। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने कहा कि अब तक जिला अध्यक्ष बनने के लिए कुल 17 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके बाद ब्लॉक, नगर और बूथ स्तर पर भी संगठनात्मक को ओर मजबूत किया जाएगा। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि भाजपा शासन में किसान को उसकी फसलों के उचित दाम नहीं...