सोनभद्र, जनवरी 14 -- सोनभद्र। वाराणसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किए जाने का आरोप लगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्टे्रट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित कांग्रेस/ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान की भावना के सर्वथा विपरीत है। ऐसा कृत सरकार के इशारे पर किया जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा कि यह घटनाक्रम स्पष्ट करता है कि वर्तमान सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस मौके पर प्रदेश सचिव ई जितेंद्र पासवान, बृजे...