काशीपुर, नवम्बर 1 -- काशीपुर, संवाददाता। पूर्व दर्जाधारी व चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रमुख संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का पूर्णत: बहिष्कार करेगी। छह नवंबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर कांग्रेसी बड़ी संख्या में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। पूर्व दर्जाधारी व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने शनिवार को कांग्रेस एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा के निवास पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए दिल्ली रैली में जा रहे आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर, रामपुर तिराहे पर पुलिस कर्मियों ने गोलियां बरसा ...