पटना, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है। अब तक किसी भी गठबंधन में सीट बंटवारा तय नहीं हुआ है। ऐसे में पार्टियों ने अपने स्तर से चिह्नित सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को हरी झंडी दे दी है। ऐसी सीटों पर संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में घूमने लगे हैं। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने कोटे की 25 सीटों पर प्रत्याशी के नाम को अंतिम रूप दे दिया है। इसमें आठ सीटिंग के अलावा 2020 में कम अंतर से हारी हुई सीट हैं। ये सीटें बंटवारे में कांग्रेस कोटे में ही आनी है। इन सीटों पर संभावित प्रत्याशी को प्रचार का इशारा कर दिया गया है। महागठबंधन के अन्य घटक दलों के कदम के बाद कांग्रेस ने यह रणनीति बनाई है। कहलगांव कांग्रेस की परंपरागत सीट है। बावजूद राजद नेता तेजस्वी यादव ने यहां सभा कर झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव...