पाकुड़, दिसम्बर 28 -- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पाकुड़ में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच मिठाइयां बांटी गईं और कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को स्मरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल हक एवं मैनुअल हक मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति में रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस मात्र एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सशक्त विचारधारा है। जिसने भारत की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया। स्थापना से ले...