अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को सीएमओ डा. नीरज त्यागी को डेंगू की रोकथाम को लेकर ज्ञापन दिया। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने मांग उठाई कि डेंगू की रोकथाम व सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू के मरीज़ों की जांच के इंतजाम किए जाएं। ताकि ग़रीब मरीजों को प्राइवेट डोक्टरों की ओर न देखना पड़े I ग्रामीणांचलों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी इसी प्रकार के प्रबंध किये जाएंI विवेक बंसल ने कहा कि इन दिनों वायरल काफी बढ़ रहा है और आवश्यक जांचों के आभाव में वायरल पीड़ित मरीज़ डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, पार्षद विमलेश देवी, सरदार दलजीत सिंह, सलाउद्दीन वसी, डूंगर सिंह, शाहरुख खान, बिजेंद्र सिंह बघेल, आमिल...