गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम की जर्जर सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार और नगर निगम की पोल खोल दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुआई में कार्यकर्ताओं और सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए ने खुद फावड़ा और तगाड़ी उठाकर सड़कों के गड्ढे भरे, और सरकार को आईना दिखाया। वर्धन यादव ने कहा कि आज गुरुग्राम की कोई सड़क ऐसी नहीं बची है, जो गड्ढों से मुक्त हो। मुख्य मार्गों पर भी इतने बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि ऐसा लगता है मानो गाड़ियां सड़कों पर नहीं, बल्कि गड्ढों में चल रही हों। इसका नतीजा है - रोज-रोज होते हादसे और गाड़ियों को होने वाला नुकसान। जिलाध्यक्ष यादव ने भाजपा सरकार और निगम प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन काम ...