हाथरस, दिसम्बर 28 -- हाथरस। पसरट्टा बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला व शहर कमेटी के संयुक्त सत्तावधान में कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण वंदे मातरम गीत प्रस्तुत कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें देशभक्त व अमर शहीदों को नमन करते हुए पार्टी व संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव पंडित ब्रह्मदेव शर्मा व पूर्व पीसीसी अशोक गुप्ता रहे। संचालन जिला प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा ने किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विश्व की सबसे पुरानी पार्टी है। जिसका इतिहास त्याग संघर्ष बलिदान से भरा पड़ा है। विश्व में भारत देश की प्रतिष्ठा विकासशील राष्ट्रों में गिनी जाती है, वह कांग्रेस की विचारधारा की ह...