संभल, जनवरी 13 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर केक काटकर खुशियां साझा की गईं। कार्यक्रम की खास झलक तब देखने को मिली जब प्रियंका गांधी के जन्मदिन का केक नन्ही बच्ची वरदा फात्मा ने काटा, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि प्रियंका गांधी देश की जुझारू नेताओं में शामिल हैं, जो दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाती रही हैं। उन्होंने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया है। बच्ची से केक कटवाना महिला सशक्तिकरण और भविष्य की पीढ़ी के सम्मान का प्...