हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय के बाहर बांग्लादेश व बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने बांग्लादेश के झंडे पर जूते मारकर भारत सरकार से हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जिस तरह से अत्याचार हो रहा हैं, वह बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी जताई हैं और मोदी सरकार से मामले में दखल देने की मांग की हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो र...