रिषिकेष, जून 13 -- कांग्रेसियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दिवंगत इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने जनहित में किए उनके कार्यों को याद किया। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सभी ने कांग्रेस नेत्री दिवंगत इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार इंदिरा हृदयेश ने 1962 में राजनीति में प्रवेश किया और उत्तराखंड की राजनीति के शिखर तक पहुंचीं। इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड की राजनीति में 'आयरन लेडी के नाम से जानी जाती थीं, उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की थी। उनकी राजनीतिक पारी उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष के रूप में समाप्त ह...