संभल, अक्टूबर 3 -- नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में फब्बारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर गुरुवार को गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। सभी ने दोनों महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सभी के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफ़रत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे। जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें सादर न...