हापुड़, अक्टूबर 4 -- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाली प्रभारी को तहरीर देते हुए आरोप लगाया गया कि भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने एक टीवी न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी दी है। कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सात दिन के अंदर भाजपा प्रवक्ता को गिरफ्तार नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने अभी हाल में ही एक न्यूज चैनल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांदी को सीने में गोली मारने की धमकी दी थी...