नोएडा, अक्टूबर 31 -- रबूपुरा, संवाददाता। दबंगों की पिटाई से दलित युवक अनिकेत की मौत के मामले में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को रबूपुरा में पीड़ित परिवार से मिला। कांग्रेस नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और पार्टी की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि दलित समाज के एक निर्दोष युवक की दबंगों द्वारा निर्मम हत्या समाज के लिए कलंक है। यह घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश में लगातार हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हर महीने दो बार जिले का दौरा करते हैं बावजूद इसके प्रशासनिक अमला अप...