बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- प्रदेश में भारी बारिश से किसानों की फसल बरबादी का मुआवजा और कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और मुआवजे की मांग की। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा कि अप्रत्याशित बरसात के कारण खेतों में खड़ी धान, आलू, तिलहन एवं हरी सब्ज़ियों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ज्ञापन में कांग्रेस ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराया कराने और किसानों को फसल के नुकसान का समुचित मुआवजा देने की मांग की है। किसानों के ऋण पर ब्याज माफी एवं बिजली बिल में राहत प्रदान करने और प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्रवाई करने की मांग की है। थानों पर आम ...