आगरा, जनवरी 20 -- बनारस की ऐतिहासिक धरोहर मणिकर्णिका घाट के पुर्न निर्माण की मांग कांग्रेसजनों ने राज्यपाल से की है। राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है। इसमें बताया है कि घाट का पुर्न निर्माण कराने के साथ ही माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा भी घाट पर लगवाई जाए। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि गत 10 जनवरी 2026 को बिना किसी सूचना के वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों के कहने पर मणिकर्णिका घाट के मामले में लापरवाही की पूरी जांच की कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण व माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना कराई जाए। ज...