औरंगाबाद, जनवरी 21 -- जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नगर में बुधवार को रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने की। इस दौरान कांग्रेस के आइटी सेल के पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह राजपूत के नेतृत्व में दर्जनों युवा शामिल हुए। रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह ने सभी को सदस्यता दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर वर्ग के लिए कोई न कोई लाभकारी योजना चला रखें। 20 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की दिशा और दशा को बदल दिया है। पिछड़े बिहार को विकसित बिहार बना दिया है। पार्टी का लक्ष्य जिले में संगठन को और अधिक मजबूत और धारदार बनाना है। उन्होंने कहा कि जिन युवा साथियों ने पार्टी का दामन थामा है, व...