गोंडा, जनवरी 20 -- रायबरेली, संवाददाता। मोदी सरकार द्वारा वाराणसी में पवित्र और ऐतिहासिक अहिल्याबाई होलकर की मूर्तियां व मणिकर्णिका घाट को तोड़े जाने के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को विकास के नाम पर ध्वस्त कर दिया है। सन् 1791 पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर द्वारा उक्त घाट का जीर्णोद्धार करवाया गया था। जहां अहिल्याबाई होलकर की पवित्र व ऐतिहासिक मूर्तियां भी ध्वस्तीकरण के पश्चात मणिकर्णिका घाट के मलबे में दबी पड़ी है। यह अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद है और देश की संस्कृति व सभ्यता पर हमला है। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा का हिन्दू प्रेम सिर्फ एक दिखावा है, भाजपा को न धर्म से कोई मतलब है न ह...