हरिद्वार, सितम्बर 18 -- हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर कांगड़ी में श्रद्धानंद द्वार के पास सड़क के किनारे खड़ा एक कंटेनर गुरुवार सुबह अचानक आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया और कंटेनर में रखा फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। हादसे के समय चालक और परिचालक पास ही मौजूद थे, जो समय रहते दूर हट गए और सुरक्षित रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के नीचे खड़ा था और आग बिजली के कारण लगी लगती है; हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संपर्क किस तरह बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...