रांची, जनवरी 14 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से 12 वर्षीय बच्ची के अपहरण के प्रयास का मामला पुलिस जांच में निराधार निकला। सीसीटीवी फुटेज और जांच में पता चला कि अपहरण की घटना नहीं हुई थी। दरअसल, बच्ची ने उसी दिन सीएचसी से रेबीज का चौथा टीका लगवाया था। डॉक्टरों के अनुसार, टीके के दुष्प्रभाव से अस्थायी मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह मामला केवल गलतफहमी और स्वास्थ्य कारणों से उपजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...