रांची, दिसम्बर 31 -- कांके, प्रतिनिधि। पिछले 24 घंटों के दौरान कांके क्षेत्र में मौसम काफी ठंडा रहा। 31 दिसंबर को यहां का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के कारण कनकनी काफी बढ़ गई है। ठंडी हवाएं चलने से दिनभर मौसम सर्द बना रहा। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक रमेश कुमार ने बताया कि न्यूनतम तापमान में आई इस कमी के कारण क्षेत्र में शीतलहर का असर रहेगा और आनेवाले समय में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...