रांची, जनवरी 25 -- कांके, प्रतिनिधि। छठी महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन मैच छह फरवरी से महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम, रेंडो में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को आयोजित होगा। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सोमनाथ ने बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार करना है। इसी उद्देश्य के तहत टूर्नामेंट में राज्य स्तर के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। नियम के अनुसार, प्रत्येक टीम में अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकेंगे...