रांची, जुलाई 16 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के चूड़ीटोला में आरआरडीए विभाग से बन रही सड़क और नाली के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने काम रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आरआरडीए द्वारा लगगभ 1.25 किमी नाली का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन योजना का शिलापट्ट ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया है। वहीं सड़क निर्माण के दौरान घर-घर जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन कंपनी द्वारा बिछाई गई है वहां बिना बोल्डर डाले डस्ट से गड्ढा भरकर सड़क बनाई जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया। इस मामले में ठेकेदार ने कहा कि शिलापट्ट दर्जनों बार बनवाया गया, परंतु सांसद और विधायक समय देकर शिलान्यास नहीं कर रहे हैं। सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार का कहना है कि विभाग द्वारा प्राक्कलन में बोल्डर नहीं देने का निर्देश है। वहीं कनीय अभियं...