कांकेर, जनवरी 22 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को बड़ा हादासा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा चारामा पुलिस थाना इलाके के रतेसरा गांव के पास तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। मरने वालों में से दो की पहचान मिनी ट्रक के ड्राइवर होरी लाल साहू (33) और हेल्पर अजय साहू (30) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे ट्रक के मारे गए वाहन चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक ड्राइवर का शव टूटे हुए केबिन में फंस गया था और उसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकालना पड़ा। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही...