बलिया, जुलाई 14 -- बलिया, संवाददाता। जिले में शहर से गांव तक की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदहाल है, जिससे उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं। आए दिन केबल ब्रर्स्ट, तार टूटने और ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति बाधित हो रही है। गांव की स्थिति तो और बदहाल है। जिले के विभिन्न हिस्सों में कहीं 26 तो कहीं 24 तो कहीं 20 घंटे से आपूर्ति ठप है। बरसात और धान रोपाई के पिक सीजन में कटौती से आमजन के साथ किसान खासे परेशान हैं। वहीं गांवों में शाम होते ही अंधेरा पसर जा रहा है। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से प्रदेश सरकार का फरमान धरातल पर हवा-हवाई साबित हो रहा है। उधर, उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर हिसं के अनुसार क्षेत्र के गौरामदनपुरा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े विद्युतउपकेन्द्रों पहराजपुर, तुर्कीदौलतपुर से जुड़े सैकड़ों गांवो में पिछले 26 घ...