सहरसा, जून 12 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल पथ में सड़क निर्माण के दौरान दो वर्ष पूर्व आनन फानन में बने नाले को तोड़ने के दौरान कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाय। बताया जाता है कि पटोरी बाजार के निकट जेसीबी मशीन से पुराने नाले को तोड़ा जा रहा है और उसी समय बच्चे सहित महिला एवं कुछ युवक वहां पर पुलिया में लगे लोहे के छड़ को लुटने के लिये जान की परवाह किये बगैर वहां कूद पड़ते हैं। जेसीबी मशीन वाले ने बताया कि लाख मनाही के बाद भी बच्चे और महिला मानने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसे में बेचारा चालक करे भी तो क्या करे। राह चल रहे आमलोग इस चीज को देखकर दांतों तले अंगुली चबा लेते हैं कि कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाय। सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि इस कार्य में बच्चे के अविभावक उसे रोकते भी नहीं है और इस चिलचिलाती धूप में बच्चे लोहे का रड लेने में अपन...