रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही बेहतर स्थिति में मानी जाती है। लेकिन कुछ मायनो में ये व्यवस्था बिल्कुल विपरीत हो जाती है। जिस कारण यहां आने वाले मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से मरीजों को यहां से दूसरे जिले या रांची के रिम्स में जाना पड़ता है। जिले के सदर अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ीं हैं। यहां पर दूसरे जिले से भी मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सके इसके लिए डीएमएफटी से भी अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को बहाल किया गया है। इसके बावजूद यहां पर कई ऐसी सुविधा है जिसके नहीं मिलने के कारण कई मरीजों को दूसरे जिले का रुख करना पड़ता है। ऐसे ही मामलों को लेकर शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल का पड़ताल किया गया। इस दौरान ...