लखनऊ, जून 10 -- भीषण गर्मी के बीच रात में लगातार बिजली दगा दे रही है। लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। सोमवार रात शहर के कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर तो कुछ में केबल जलने से लोगों को रात भर बिजली संकट से जूझना पड़ा। लोग रात भर करवट बदलते रहे। शहर भर में 100 से अधिक कॉलोनियों और मोहल्लों की आठ लाख से अधिक की आबादी परेशान रही। उतरेटिया उपकेंद्र के तहत नीलमथा में रात को 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। लोगों ने उपकेंद्र पर सूचना देकर फौरन बिजली बंद कराई। फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई, लेकिन गली संकरी होने के कारण अंदर नहीं जा पाई। इस पर छोटी गाड़ी मंगाई गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफॉर्मर फुंकने से भगवत नगर, इब्राहिमपुर, कटहरी बाग, मलाख सहित आसपास के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल र...