नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसियान शिखर सम्मेलन में नहीं जाने के तार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जोड़े जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के मलेशिया नहीं जाने की वजह ट्रंप के साथ पाकिस्तान के मुद्दे पर संभावित चर्चा थी। हालांकि, इसे लेकर भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि यह सम्मेलन ऐसे समय पर हो रहा था, जब टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मामले के जानकार बताते हैं कि अधिकारियों की आशंका थी कि ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का दावा दोहरा सकते थे। इधर, भारत साफ कर चुका है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध के बाद दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम का फैसला लिया था। वहीं, ट्रंप का दावा है कि उन्होंने ...