मिर्जापुर, जून 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता l दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार की रात लगभग 11 बजे मौसम ने अचानक करवट लिया l गरज चमक के साथ हल्की बूंदा-बादी रुक कर होती रही, लेकिन रात लगभग ढाई बजे के बाद तक तेज हवा और गरज चमक के साथ झमाझम बरसात हुई । जनपद के कछवा, सीखड़, चुनार, लालगंज, हालिया, जमालपुर समेत लगभग सभी क्षेत्रों में मानसून की पहली बरसात होने से किसानों की बांछें खिल गईं l खरीफ की खेती के तैयारी लिए यह बरसात संजीवनी का काम करेगी। बरसात तो आधे घंटे ही हुई, लेकिन रुक रुक कर बूंदा बादी लगभग सुबह चार बजे तक हुई l खेतों की जुताई के लिए मिट्टी में पर्याप्त नमी हो गई l सोमवार शाम से या कल से खेत की जुताई की तैयारी में किसान जुट गए। ट्यूबवेल के पानी से जहां के किसानों ने धान की नर्सरी डाल चुके हैं, उनके लिए बरसात संजीवनी साबित हुई l धान ...