संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चे दुर्दशा झेल रहे हैं। कहीं छत टपक रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी से बच्चे जूझ रहे हैं। कई स्कूलों के परिसर में पानी भी जमा है। इस कारण काफी समस्या हो रही है। गर्मी और भवन की बदहाली से शिक्षक भी परेशान हैं। बार-बार उच्चाधिकारियों को पत्र देने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है। तमाम स्कूलों में बच्चे पैसा मिलने के बाद भी बिना स्कूल ड्रेस के ही विद्यालय आ रहे हैं। शिक्षकों की सख्ती का भी उन पर असर नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने विद्यालयों की पड़ताल किया तो कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई। उपेक्षा का शिकार प्राथमिक विद्यालय खैरा विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत खैरा माफी स्थित प्रा...