सहारनपुर, अगस्त 29 -- गांव चिराऊ में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में मां बेटी चोटिल हो गई। पीड़ित नें एक दंपति सहित उसके बेटे पर मारपीट करने के आरोप लगाकर तहरीर दी है। शुक्रवार सुबह गांव चिराऊ निवासी अमर सिंह पुत्र भोपाल परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। आरोप है कि दुकान के पास पहले से ही बैठे एक दंपति ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए पीड़ित की पत्नी व बेटी के साथ भी मारपीट की। मारपीट में वह चोटिल हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...