हाथरस, जून 12 -- हाथरस। कहासुनी के गांव चंदपा क्षेत्र के गांव संटीकरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। यहां पर घायल हुए तीन लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव संटीकरा में मंगलवार की देररात को दो पक्षों में पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते गाली-गलौल और फिर मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में विजयसिंह पुत्र चंदनसिंह, लता पत्नी अतुल कुमार और विवेक घायल हो गए। दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...